हार्दिक पाण्ड्या और केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया ....
वैसे ये बीते वर्षों में देश में लिए गए सबसे बेहतरीन निर्णयों में से एक माना जाना चाहिए
-----
वैसे तो मैं उस शो को नहीं देखा पर विवादित मुद्दे पर यूट्यूब पर एक छोटा सा विडियो देखा
जिसमें 1-2 मिनट में ही समझ आ गया था
कि
यह कितना निम्न स्तरीय प्रोग्राम रहा होगा
-----
खैर !
यह ध्यान में रखना चाहिए
कि
ये खिलाड़ी ना सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करते हैं
बल्कि
युवा वर्ग इनसे काफी प्रेरणा भी लेते हैं
ऐसे में
जो कुछ इन लोगों ने कहा है
वो समाज और देश के लिए बेहद खतरनाक है
----
BCCI ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाया
लेकिन
क्या आम जनता अपनी ज़िम्मेदारी समझती है ?
इस शो के होस्ट का और इस शो के प्रसारण करने वालों का
क्या इनका बहिष्कार नहीं होना चाहिए ?
Comments
Post a Comment