Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

कश्मीर और वर्तमान राजनीति

मोटा भाई और मोदी जी राजनीतिक हास्यास्पद पहलू यह है कि वो सभी राजनीतिक दल जो कश्मीर मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रहे हैं वो यह भूल जा रहे हैं कि उन्हें चुनाव शेष भारत में ही लड़ना है ना कि कश्मीर में और वो इतने अंधे हो चुके हैं कि उन्हें यह भी नहीं दिख रहा कि कल तक घोर मोदी विरोधी रहे लोग भी कश्मीर मुद्दे पर खुलेआम खुशी जाहिर कर रहे हैं कल जब इन्हीं लोगों के सामने आप वोट मांगने आओगे तो क्या ये लोग आपके इस घिनौने पाकिस्तान प्रेम को भूल कर आपको वोट देंगे ? लोगों की आँखें पूरी तरह खुल चुकी हैं उन्हें आपका सच समझ आ गया है कल तक जिन्हें लग रहा था कि अनुच्छेद 370 पर भाजपा सिर्फ राजनीति करती आई है लेकिन करेगी कुछ नहीं उन सब ने भी आज देख लिया कि भाजपा ने अपनी कही बात पूरी करके दिख दिया है मोदी और शाह ने भरपूर तैयारी किया उस तैयारी में उन्हें भले कुछ समय लगा लेकिन अपना किया वादा उन्होंने निभा दिया और उनके विरोधी सिर्फ दोगलाई करते रह गए आज जब मौका है तब भी वो भारत के पक्ष में बोलने के बजाए भारत के विरोध में बोल रहे हैं ऐसे में कौन इतना बड़ा बेवक

J & K

 चित्र में: केसरिया: जम्मू संभाग...केंद्र सरकार के साथ नीला: लद्दाख संभाग...केंद्र सरकार के साथ हरा: कश्मीर संभाग...केंद्र सरकार से नाराज़ रंगहीन: पाकिस्तान(1947) एवं चीन(1962) द्वारा कब्जाए गए J&K के भाग