Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019
5-7 साल पीछे लौट कर देखिए कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत किन लोगों के विरोध में किया था और आज वो क्या कर रहा है किन लोगों के साथ हाथ मिलाए खड़ा है ना समर्थन देंगे ना समर्थन लेंगे सब मिले हुए हैं जी कितने डायलॉग मारे हैं उसने और आज ? भई 67/70 मिलने के बाद भाड़ में गई जनता भाड़ में गए वादे भाड़ में गए सिद्धान्त ------ वैसे मुद्दा सिर्फ एक केजरीवाल का ही नहीं है लगभग सभी राजनेताओं का यही हाल है और इसके बाद भी जनता आँख मूँदे राजनेताओं की तरफ़दारी करती फिरती है नारे लगाती है क्यूंकि ये लोकतन्त्र है ! सत्ता के लोभियों द्वारा... जनता के शोषण के लिए.... जनता को बेवकूफ़ बना कर चुनी हुई सरकार !!! आओ लोकतन्त्र को और मजबूत करें ताकि हम टैक्स भरें और ये नेता ऐश करें !!!

हार्दिक - राहुल विवाद

हार्दिक पाण्ड्या और केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया .... वैसे ये बीते वर्षों में देश में लिए गए सबसे बेहतरीन निर्णयों में से एक माना जाना चाहिए ----- वैसे तो मैं उस शो को नहीं देखा पर विवादित मुद्दे पर यूट्यूब पर एक छोटा सा विडियो देखा जिसमें 1-2 मिनट में ही समझ आ गया था कि यह कितना निम्न स्तरीय प्रोग्राम रहा होगा ----- खैर ! यह ध्यान में रखना चाहिए कि ये खिलाड़ी ना सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि युवा वर्ग इनसे काफी प्रेरणा भी लेते हैं ऐसे में जो कुछ इन लोगों ने कहा है वो समाज और देश के लिए बेहद खतरनाक है ---- BCCI ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाया लेकिन क्या आम जनता अपनी ज़िम्मेदारी समझती है ? इस शो के होस्ट का और इस शो के प्रसारण करने वालों का  क्या इनका बहिष्कार नहीं होना चाहिए ?